nrega payment check online : नमस्कार दोस्तों क्या आप भी अपनी मंडे को की पेमेंट चेक करना चाहते हो वह भी अपने मोबाइल फोन से तो दोस्तों यह पोस्ट आपके लिए है जैसा कि आप सभी को पता है कि भारत पूरा डिजिटल होता जा रहा है ऐसे में मनरेगा में आने वाली प्रतिदिन की सैलरी मनरेगा की सभी मजदूर अपने मोबाइल फोन से चेक कर सकते हैं आज हम जानेंगे कि आप किस तरीके से बिल्कुल आसान भाषा में अपने मोबाइल फोन से अपनी नरेगा की पेमेंट को चेक कर सकते हो।
जैसा कि आप सभी को पता है कि मनरेगा का पेमेंट इस हफ्ते मनरेगा के सभी काम करने वाले मजदूरों के अकाउंट में आ चुकी है ऐसे में मनरेगा में काम करने वाले मजदूर अपनी पेमेंट को चेक नहीं कर पा रहे हैं तो दोस्तों आज मैं आपको बताने वाला हूं कि आप किस तरीके से अपनी जो पेमेंट आई है एक हफ्ते पहले उसको किस प्रकार से चेक कर सकते हो तो चलिए नीचे दिए गए स्टेप को ध्यानपूर्वक ढंग से पढ़िए।
nrega payment check online
आप सभी को पता होगा कि इस वर्ष मनरेगा की पेमेंट बहुत देर बाद आ रही है ऐसे में मनरेगा मैं काम करने वाले मजदूर भाई सो रहे हैं कि हमारी पेमेंट कब आएगी तो मैं आपको बता दूं कि इस बार मनरेगा का पेमेंट 7 तारीख को सभी मनरेगा के काम करने वाले मजदूरों के अकाउंट में आ चुकी है। अगर भी अपनी पेमेंट को अपने मोबाइल फोन से देखना चाहते हो तो हम आपको एकदम आसान तरीका बताने वाले हैं कि आप किस प्रकार से अपनी मनरेगा की पेमेंट जो आजकल में आई है किस तरीके से अपने मोबाइल फोन से चेक कर सकते हो।
ऐसे तो इस बार की जुलाई की पेमेंट जो मनरेगा की है वह लगभग 80% मजदूरों की मिल गई है लेकिन 20% मजदूरों की पेमेंट आना अभी बाकी है तो चलिए नीचे हम जानते हैं कि आपको कौन-कौन से स्टेप देखनी है जिससे आप अपनी मनरेगा की पेमेंट चेक कर सकते हो।
Step 1
NREGA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
👉 वेबसाइट लिंक: https://nrega.nic.in
स्टेप 2: “Panchayat GP Reports” पर क्लिक करें
- होमपेज पर आपको “Reports” सेक्शन दिखेगा।
- वहां “Panchayat GP Level Reports” पर क्लिक करें।

🔹 स्टेप 3: अपना राज्य (State) चुनें
- उदाहरण: उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, यूपी आदि।
- फिर क्लिक करें “Proceed” या “Go” बटन पर।
🔹 स्टेप 4: जिला, ब्लॉक और पंचायत चुनें
- District (जिला)
- Block (ब्लॉक)
- Gram Panchayat (ग्राम पंचायत)
फिर “Submit” पर क्लिक करें।
स्टेप 5: “Job Card/Payment” ऑप्शन चुनें
- R3 या R5 नाम का ऑप्शन देखें – “Job Card/Employment Register” या “Wage Payment” पर क्लिक करें।
- अब आपको अपने Job Card Number या नाम से पेमेंट की पूरी डिटेल दिखेगी।

🔹 स्टेप 6: पेमेंट स्टेटस देखें
आप यहां देख सकते हैं:
- कितना पैसा मंजूर हुआ है?
- किस तारीख को भुगतान हुआ?
- बैंक/डाकघर में ट्रांसफर की स्थिति क्या है?
- किस खाते में पैसा गया?
सीधा पेमेंट स्टेटस देखने का लिंक:
आप इस लिंक से भी डायरेक्ट जा सकते हैं:
👉 Check now
मोबाइल से देखना हो तो:
आप NREGA Soft Mobile App डाउनलोड कर सकते हैं।
जरूरी जानकारी रखने के लिए:
अपना जॉब कार्ड नंबर या नाम
- पंचायत, ब्लॉक और जिला का नाम
- आधार नंबर (यदि लिंक है)
- बैंक का नाम या अकाउंट नंबर
इस तरीके से आप अपनी मनरेगा की पेमेंट को घर बैठे अपने मोबाइल फोन से देख सकते हो ऊपर हमने एकदम आसान भाषा में आपको समझाया है कि आपको कौन-कौन से स्टेप को फॉलो करना है और फिर आपको अपनी नरेगा की पेमेंट को अपने मोबाइल फोन से चेक करना है।
अगर आपकी पेमेंट ऑनलाइन माध्यम से नहीं आ रही है तू आपको अपने mate से संपर्क करना होगा इसके बाद आपका जॉब कार्ड पर mate देखा गया कि आपने मनरेगा में कितने दिन काम किए हैं फिर आसान तरीके से आप अपनी जो nrega पेमेंट है उसको अपने mate की जरिया देख सकते हो।