nrega app 3.2.0 : साथियों जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि नरेगा का दूसरा app का अपडेट आ चुका है, ऐसे में मनरेगा में जितने भी मनरेगा में जितने भी mate काम करते थे उनको hajri लगाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है कभी उनके अटेंडेंस अपलोड नहीं हो रही है कभी वह ऐप में लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं ऐसे में आज हम आपको फिर से एक नया ऐप देने वाले हैं जिससे आप बिलकुल आसानी से मनरेगा की अटेंडेंस को लगा सकते हो हाल ही में 1 अगस्त को मनरेगा का दूसरा अपडेट आया है पहले 3.2.2 था उसके बाद अपडेट हुआ और 3.2.0 आ गया इसमें भारत की सभी मेट को हाजिरी लगाने में दिक्कत आ रही है।
nrega app 3.2.0
दोस्तों, 1 अगस्त 2025 से नरेगा मोबाइल ऐप का नया वर्जन 3.2.0 लॉन्च हो चुका है। यह नया अपडेट खासतौर पर मेट, ग्राम रोजगार सहायक (GRS) और फील्ड स्टाफ के लिए बहुत जरूरी है। पहले की तुलना में अब ऐप ज्यादा सुरक्षित, तेज़ और भरोसेमंद हो गया है। आइए जानते हैं क्या-क्या खास बदलाव हुए हैं इस नए वर्जन में…
अब और ज्यादा सिक्योर हुआ ऐप
पहले के वर्जन में कुछ सुरक्षा कमियां थीं, जिससे डेटा चोरी या गड़बड़ी की आशंका रहती थी। लेकिन अब सरकार ने इसे पूरी तरह सुधार लिया है। नया वर्जन पहले से ज़्यादा सुरक्षित और भरोसेमंद हो गया है।
हेडकाउंट की गड़बड़ी खत्म
पहले हाज़िरी भरते समय हेडकाउंट (कितने मजदूर मौजूद हैं) में कई बार गड़बड़ी हो जाती थी। लेकिन अब इस गड़बड़ी को पूरी तरह से फिक्स कर दिया गया है। मतलब अब सटीक डेटा मिलेगा और हाज़िरी में गड़बड़ी की कोई जगह नहीं रहेगी।
रात 12 से सुबह 5 तक ऐप रहेगा बंद
अब नरेगा ऐप हर दिन रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक काम नहीं करेगा। यह बदलाव इसलिए लाया गया है ताकि ऐप का मेंटेनेंस सही तरीके से हो सके और गलत इस्तेमाल की संभावना को भी कम किया जा सके।
हाज़िरी भरने का समय हुआ तय
अब हाज़िरी भरने के लिए भी एक फिक्स टाइम तय कर दिया गया है। इससे काम करने वाले मेट और GRS समय पर हाज़िरी भरेंगे, और पूरे सिस्टम में पारदर्शिता बनी रहेगी।
nrega app 3.2.0 change
ऐप की स्पीड और परफॉर्मेंस पहले से तेज़
- इंटरनेट मिलते ही डेटा सिंक करना आसान
- GPS ट्रैकिंग अब ज़्यादा सटीक
- फोटो अपलोड की दिक्कत खत्म
- सभी मोबाइल डिवाइसेज़ पर बेहतर काम करेगा
- यूजर इंटरफेस और स्थिरता में सुधार
कौन लोग करें इसका इस्तेमाल?
- मेट (Mate)
- ग्राम रोजगार सहायक (GRS)
- जूनियर इंजीनियर
- पंचायत और ब्लॉक स्तर के अधिकारी
ये सभी लोग इस ऐप का इस्तेमाल हाज़िरी भरने, साइट की फोटो भेजने, और काम की प्रगति अपडेट करने के लिए करते हैं।
क्यों जरूरी है यह ऐप?
- रियल टाइम डेटा कलेक्शन
- वर्कर की डिजिटल हाज़िरी
- GPS और फोटो से असली काम का सबूत
- घोस्ट एंट्री और फर्जीवाड़े की संभावना कम
यह ऐप अब सिर्फ एक टूल नहीं, बल्कि भारत की सबसे बड़ी ग्रामीण रोजगार योजना की डिजिटल निगरानी का भरोसेमंद ज़रिया बन चुका है।
ऐप कहां से डाउनलोड करें?
यह ऐप केवल एंड्रॉयड फोन पर चलता है और इसे आप ग्रामीण विकास मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। हमेशा लेटेस्ट वर्जन ही डाउनलोड करें ताकि कोई एरर न आए।
NREGA App Version 3.2.0 अब फील्ड में काम कर रहे मेट, GRS और अधिकारियों के लिए और भी आसान और सुरक्षित हो गया है। अब हाज़िरी भरना, डेटा भेजना और काम की रिपोर्ट करना पहले से कहीं ज्यादा पारदर्शी और आसान है।