nrega app 3.2.2 photo not capture : फोटो कैपचर नहीं हो रही हैं कैसे सही करें

नमस्कार दोस्तों! स्वागत है आपका आज के हमारे खास ब्लॉग में। अगर आप भी मनरेगा में काम कर रहे हैं और मोबाइल ऐप से हाजिरी लगाने में दिक्कत आ रही है, तो टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है। नेटवर्क की समस्या हो, फोटो अपलोड न हो रही हो, या ऐप इंस्टॉल ही न हो पा रहा हो — हम लाए हैं इसका एकदम आसान और घर बैठे हल!

चलिए जानते हैं स्टेप-बाय-स्टेप कि कैसे आप इन समस्याओं को खुद ही सुलझा सकते हैं और समय पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवा सकते हैं।

nrega app 3.2.2 photo not capture

Step 1: फोटो अपलोड नहीं हो रही? ऐसे करें हल

मनरेगा ऐप पर अटेंडेंस डालते वक्त अगर आपकी फोटो अपलोड नहीं हो रही है, तो ये स्टेप्स ट्राई करें:

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल की Settings में जाएं।
  2. App Management या एप्लिकेशन सेक्शन खोलें।
  3. लिस्ट में से NREGA App चुनें।
  4. Storage Usage या स्टोरेज पर क्लिक करें।
  5. अब Clear Data और Clear Cache पर टैप करें।

👉 इतना करने के बाद फिर से ऐप खोलें और फोटो अपलोड करके देखें। 90% मामलों में यह तरीका तुरंत काम करता है!

Step 2: ऐप इंस्टॉल नहीं हो रहा? ये है आसान तरीका

अगर आपके फोन में मनरेगा ऐप इंस्टॉल ही नहीं हो रहा, तो घबराएं नहीं, बस ये करें:

  1. Google पर जाएं और “NREGA App ” सर्च करें।
  2. ऑफिशियल वेबसाइट या लिंक से ऐप डाउनलोड करें।
  3. इंस्टॉल होने के बाद अपनी User ID और Password डालकर लॉगिन करें।

👉 अब आप आराम से ऐप से जुड़ी सभी सुविधाएं इस्तेमाल कर सकते हैं और हाजिरी भी आसानी से लगा सकते हैं।

अगर आपकी अभी भी अटेंडेंस नहीं लग रही है तो नीचे हमने एक नरेगा का दूसरा अप दिया है जिससे आप इस फोटो वाली प्रॉब्लम से छुटकारा पा सकते हो इससे आप कभी भी नरेगा की अटेंडेंस लगा सकते हो।

जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि आए दिन मनरेगा app में फोटो कैप्चर से लेकर लोकेशन की प्रॉब्लम आ रही है मनरेगा mate अपना काम नहीं कर पा रहे हैं कभी-कभी तो वर्कर डिटेक्ट भी नहीं कर पता है, जब हम वर्कर को खड़ा करते हैं तो मनरेगा अप उनको कैप्चर नहीं कर पता है नीचे दी गई लिंक से आप मनरेगा के इस ऐप में सब कुछ कार्य कर सकते हो इसमें आपको किसी भी तरह की प्रॉब्लम नहीं आएगी जैसे लोकेशन प्रॉब्लम फोटो कैप्चर प्रॉब्लम आदि।

Leave a Comment